सरयू नदी के दियरा क्षेत्र में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार)10 अप्रैल 2025: छपरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा वार्ड संख्या 44 अंतर्गत सरयू नदी के दक्षिण दिशा में स्थित दियरा क्षेत्र से आज सुबह लगभग 06:30 बजे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान प्रिंस कुमार गुप्ता, पिता परमेश्वर प्रसाद गुप्ता, निवासी पश्चिमी रौजा, वार्ड संख्या 44, थाना नगर, जिला सारण के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। वहीं, घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच एफएसएल (FSL) टीम द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। नगर थाना द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा अग्रतर कार्रवाई जारी है।