///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के मदनसाठ गाँव में सोमवार को आयोजित 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम में बलिया से पधारे गायक कुमार अर्जुन की टीम ने जबरदस्त धमाल मचाया। गायक ने हुड़का पर कीर्तन गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले गायक राजेश यादव,अमरेश सिंह,संजय साह तथा राजीव कुमार उर्फ सुड्डू बाबा की टीम ने फिल्मी व पारंपरिक धुनों पर अष्टयाम गाकर आसपास के वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मौके पर ललन तिवारी ने गायक कलाकारों समेत दर्जनों आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। समारोह में लोजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष रामाकांत सिंह, हरीश तिवारी, चंचल सिंह, गुड्डू सिंह, राजेश तिवारी, उमेश सिंह, अरविन्द सिंह राजेश सिंह तथा रिंकू सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। मंगलवार को अखण्ड अष्टयाम की पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए।