रेलवे की बड़ी घोषणा: गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण को लेकर कई ट्रेनें रद्द, पुनर्निर्धारित व मार्ग परिवर्तित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कई महत्वपूर्ण गाड़ियों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया है, वहीं कुछ को नियंत्रित, पुनर्निर्धारित एवं मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है।
शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन:
15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 26 अप्रैल को गोरखपुर के बजाय देवरिया सदर में समाप्त होगी।
15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल को भटनी तक ही चलेगी।
पूर्व में निरस्त की गई 27 अप्रैल की 15017 एक्सप्रेस अब बहाल कर देवरिया सदर तक चलेगी।
नियंत्रण/पुनर्निर्धारण:
15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, 14692 जम्मूतवी-बरौनी, 05306 आनन्द विहार-छपरा विशेष, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली, 12553 सहरसा-नई दिल्ली, 19038 बरौनी-बान्द्रा, 13019 हावड़ा-काठगोदाम, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार, 15110 मथुरा-छपरा, 19616 कामाख्या-उदयपुर, 15090 गोमतीनगर-गोड्डा, 15204 लखनऊ-बरौनी, 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ सहित कई गाड़ियाँ आंशिक रूप से देरी से चलाई जाएंगी।
मार्ग परिवर्तन:
12565 दरभंगा-नई दिल्ली, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, 12553 सहरसा-नई दिल्ली, 15558/15557 अमृत भारत एक्सप्रेस, 22552 जलंधर-दरभंगा, 19037 बान्द्रा-बरौनी, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी जैसी गाड़ियाँ अब अपने निर्धारित मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्गों से चलाई जाएंगी। इससे कई प्रमुख स्टेशनों जैसे गोरखपुर, सीवान, देवरिया, गोण्डा, रक्सौल, नरकटियागंज आदि पर ठहराव नहीं होगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपने गाड़ी की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।