पहलगाम हमले के शोक में होली किड्स विद्यालय ने रखी श्रद्धांजलि सभा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष देशवासियों की बेरहमी से की गई हत्या ने हर भारतीय को व्यथित और शोकाकुल कर दिया है। यह हमला केवल पहलगाम में नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया क्रूर प्रहार है।
इस दुखद घटना से आहत मांझी स्थित होली किड्स विद्यालय परिवार ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। विद्यालय परिसर में आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया।
सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं और पूरे देश के साथ इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हैं।