जन सुराज पार्टी के नेता ललित तिवारी ने चुनावी रणनीति और वादों पर की खुलकर बात!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के नेता एवं भावी उम्मीदवार ललित तिवारी ने चेफूल पंचायत का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी प्रदेश की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने सभी नेताओं को निर्देशित किया है कि वे गाँव-गाँव जाकर जन सुराज के विचारों और नीतियों को आम जनता तक पहुँचाएं।
ललित तिवारी ने वादा किया कि अगर जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है, तो राज्य से पलायन पर रोक लगेगी, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, वृद्धा पेंशन में वृद्धि की जाएगी, और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि उन्हें हर समुदाय का समर्थन मिलेगा। साथ ही महागठबंधन और वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद की सरकार में शाम चार बजे के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, और वर्तमान गठबंधन सरकार में भी जनता सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है। इस दौरान मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।