डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में लगेगा विशेष विकास शिविर!
विकास योजनाओं के अध्ययन और आकांक्षाओं को जानने की पहल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया जायेगा। यह अभियान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है।
इस पहल का उद्देश्य महादलित टोलों में निवास करने वाले वंचित एवं पात्र लोगों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना, योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा करना और स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को समझना है। इन शिविरों के माध्यम से कुल 22 प्रकार की सरकारी योजनाओं/सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जायेगा।
इस अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सदर छपरा प्रखंड के तेनुआ पंचायत स्थित महतो मुसहरी महादलित टोला से की गई थी। अब यह शिविर 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जिले के अन्य महादलित टोलों में आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक टोले के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों के प्रखंड/पंचायत स्तर के अधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिविरों की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीओ-आईसीडीएस सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।