रामल्ला जन्मोत्सव से लौटे महामंडलेश्वर देवेन्द्र दास जी महाराज का श्री साहेब बाबा धाम पर हुआ भव्य स्वागत!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): श्री साहेब बाबा धाम, सिसवन में शुक्रवार को आध्यात्मिक उल्लास और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला, जब रामल्ला के जन्मोत्सव में भाग लेकर लौटे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 देवेन्द्र दास जी महाराज का भक्तों ने भव्य स्वागत किया।
महामंडलेश्वर अयोध्या धाम में चैत मास के प्रारंभ से ही रामलाल जन्मोत्सव में भाग लेने गए थे, जहां उन्होंने अनेक धार्मिक अनुष्ठानों और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में अपनी दिव्य उपस्थिति दर्ज कराई। रामलाल का जन्मोत्सव इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम से मनाया गया, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या जुटी।
अयोध्या से लौटने के बाद जैसे ही श्री साहेब बाबा धाम पहुंचे, वहां पहले से मौजूद भक्तजन उत्साह और भक्ति से ओतप्रोत होकर उनका स्वागत करने उमड़ पड़े। फूल-मालाओं, जयकारों और मंत्रोच्चार से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कहा कि महामंडलेश्वर की उपस्थिति से बाबा धाम की आध्यात्मिक महत्ता और भी बढ़ जाती है। उनके द्वारा अयोध्या में किए गए धार्मिक कार्यों की चर्चा भक्तों के बीच आस्था और प्रेरणा का विषय बनी हुई है।
कार्यक्रम के अंत में महामंडलेश्वर देवेन्द्र दास जी महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।