मेंहदार में परशुराम जयंती के आयोजन की तैयारी पूरी, मंगलवार को होगा भव्य कार्यक्रम!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव में स्थित एक निजी भवन में मंगलवार को परशुराम जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों के शामिल होने की संभावना है। जयंती के अवसर पर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, सजावट और बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।
स्थानीय लोगों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।