प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे कार्य में तेजी लाने को लेकर बीडीओ ने की बैठक!
सिवान (बिहार): प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी सर्वे कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से बुधवार को सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजेश कुमार ने प्रखंड कार्यालय में विकास मित्रों और आवास सहायकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के दौरान बीडीओ ने सर्वे कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे की समय सीमा बढ़ा दी है, जिससे सभी लाभार्थियों का समुचित सर्वे किया जा सके। इसके लिए विकास मित्रों और आवास सहायकों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तत्परता से करने की हिदायत दी गई।
बीडीओ ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। इसलिए सर्वे कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करें और समय सीमा के भीतर रिपोर्ट जमा करें।
इस बैठक में प्रखंड के सभी विकास मित्र, आवास सहायक और अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।