श्री राम-हनुमत महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा!
सिवान (बिहार): रामगढ़ पंचायत के बेनौत गांव में आयोजित होने वाले श्री राम-हनुमत महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मंदिर के सामने स्थित कमल दाह सरोवर से जल भरने के लिए निकली।
कलश यात्रा का नेतृत्व विद्वान ब्राह्मणों के सान्निध्य में विकास सिंह ने किया। श्रद्धालु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर कमल दाह सरोवर से कलश में पवित्र जल भरने पहुंचे। इस दौरान पूरे माहौल में भक्ति की गूंज सुनाई दी।
कलश यात्रा में घोड़े, हाथी और भगवा ध्वज के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं का यह भव्य जुलूस "श्री राम" के जयघोष के साथ बाबा महेंद्र नाथ धाम की पावन नगरी में पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने महायज्ञ की सफलता के लिए प्रार्थना की।
इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। आयोजकों के अनुसार, महायज्ञ में देशभर से विद्वान पंडितों और संतों का आगमन होगा, जो प्रवचन और धार्मिक अनुष्ठान करेंगे।