देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार बाइक चालक को भेजा गया जेल!
सारण (बिहार):तरैया थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने एक बाइक चालक की डिक्की से देशी कट्टा बरामद किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान उसरी चांदपुरा गांव निवासी बिहारी लाल महतो के रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 की टीम को सूचना मिली थी कि एक बाइक चालक नेवारी गांव स्थित मुख्य सड़क पर गिरकर घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो डिक्की से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी के पास अवैध हथियार कहां से आया और वह इसे किस उद्देश्य से लेकर जा रहा था।