वेतन विसंगति को लेकर शिक्षकों का विशिष्ट मंडल मिला डीईओ से, दो दिनों में हल की आश्वासन!
गोपालगंज (बिहार): विशिष्ट शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को लेकर शिक्षक प्रतिनिधियों का एक विशिष्ट मंडल आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) गोपालगंज से मिला। मंडल ने वेतन संबंधी विसंगतियों के साक्ष्य और आवेदन प्रस्तुत किए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सभी पहलुओं को समझा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। डीईओ ने शिक्षकों से दो दिन का समय माँगा और कहा कि अगले 48 घंटे में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
आज के प्रतिनिधि मंडल में सत्येंद्र कुमार, रौशन कुमार, नीलमणि शाही, शिवेंद्र कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, अभय राय, बृज किशोर सिंह सहित कई प्रमुख शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान जल्द होगा।