स्वच्छ माँझी अभियान के तहत वार्ड में लगे डस्टबिन!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 की वार्ड पार्षद तरन्नुम निशात द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ माँझी अभियान के अंतर्गत बुधवार को वार्ड क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम उठाया गया। पार्षद प्रतिनिधि जुबैर अहमद ने हसन अली बाजार एवं आस-पास के प्रमुख चौक-चौराहों पर कचरा एकत्र करने हेतु डस्टबिन स्थापित करवाया।
इस पहल का उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखना है। जुबैर अहमद ने बताया कि वार्ड पार्षद की प्राथमिकता है कि माँझी को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाया जाए, ताकि लोगों को स्वस्थ माहौल मिल सके। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की और अभियान में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।