'भारत का संविधान और डॉ. बी. आर. आंबेडकर' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन!
सारण (बिहार): नंदलाल सिंह कॉलेज, जयपुर-दाउदपुर के सभागार में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर "भारत का संविधान और डॉ. बी. आर. आंबेडकर" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कमल ने की।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय समाज को समानता का संदेश देते हुए सभी वर्गों के सामाजिक उत्थान की बात कही थी। वहीं डॉ. चंद्रशेखर राम ने कहा कि बाबा साहब की जीवन यात्रा आज भी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
डॉ. मनोज कुमार ने संविधान के तीन प्रमुख मूल्यों — स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व — को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। संगोष्ठी में डॉ. अमृत प्रजापति, डॉ. प्रवीण पंकज, डॉ. श्रीभगवान ठाकुर, डॉ. शेखर कुमार, डॉ. असलम अंसारी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रूबी चंद्रा, डॉ. अमरदीप कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
मौके पर डॉ. आशिष कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. आशिष प्रताप सिंह, डॉ. अनुराग उपाध्याय, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. जी. डी. राठौर, डॉ. अभिषेक कुमार चिंद, डॉ. रमेश कुमार, संजय सिंह, आलोक सिंह सहित अनेक शिक्षक, छात्र-छात्राएं व गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता में छात्र-छात्राओं की भी अहम भूमिका रही।