लूट का वांछित आरोपी रवि यादव गिरफ्तार!
सारण (बिहार): कोपा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कांड संख्या 26/21, धारा 392 आईपीसी के तहत दर्ज मामले में वांछित अभियुक्त रवि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 21 अप्रैल 2025 को की गई।
सारण पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त रवि यादव के विरुद्ध जिलांतर्गत लूट से संबंधित कुल तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे काफी समय से तलाश रही थी।
सारण पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से गिरफ्तारी की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है।