विजार्ड टेक कंप्यूटर सेंटर व युवा क्विज मंच, सारण ने मनाया स्थापना दिवस!
फुचटी कला में हुआ भव्य आयोजन, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनीष कुमार: एकमा प्रखंड के फुचटी कला टोला केशरी मठियां स्थित सती माई स्थान पर रविवार को विजार्ड टेक कंप्यूटर सेंटर का 10वां तथा युवा क्विज मंच, सारण का तीसरा स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया।
समारोह का उद्घाटन संस्था के व्यवस्थापक रामानुजन कुमार गिरी उर्फ संजय गिरी एवं संचालक प्रिंस कुमार गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संस्थापक संजय गिरी ने कहा कि आज के समय में प्रतिभाशाली छात्रों की कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उनकी प्रतिभा को पहचान कर सही दिशा में मार्गदर्शन देने की है। उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने तथा छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की।
इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 में सफल हुए कोचिंग सेंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन युवा क्विज मंच, सारण के संचालक धर्मेंद्र कुमार गिरी ने किया। उन्होंने कहा कि विजार्ड टेक कंप्यूटर सेंटर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति कटिबद्ध है।
समारोह में बतौर अतिथि प्रो. यदुवीर भारती, प्रो. अशोक भारती, श्री जगत नारायण पंडित, विजय राय, अरविंद राय, नवीन गिरी, संजय मिश्रा, विनय शर्मा, धनजी, मुन्नाजी, इंजीनियर ओमप्रकाश यादव, इंजीनियर कन्हैया राम सहित फुचटी कला पंचायत के समाजसेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि विनय कुमार उपस्थित रहे।
समारोह में स्थानीय लोगों की भी भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम को और भी भव्यता मिली।