पटना में सूर्य किरण एरोबैटिक शो की तैयारियों का जायजा, सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
23 अप्रैल को 9 हॉक-132 जेट से पटना के आकाश में होगा शौर्य प्रदर्शन
पटना (बिहार): भारतीय वायु सेना द्वारा 22-23 अप्रैल, 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ पर आयोजित किए जा रहे सूर्य किरण एरोबैटिक शो की तैयारियों की समीक्षा अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा की गई। उन्होंने जिलाधिकारी पटना, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना, भारतीय वायु सेना एवं जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। इसमें crowd management, यातायात व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
जिला प्रशासन ने आम जनता से किसी भी आपात स्थिति या सूचना के लिए 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234) या डायल-112 पर संपर्क करने की अपील की है।
एरो शो की खास बातें:
23 अप्रैल, 2025 को 9 हॉक-132 जेट विमान पटना के आकाश में अपना शौर्य प्रदर्शन करेंगे।
22 अप्रैल को यह शो विशेष रूप से विद्यालय एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन को लेकर पटना में उत्साह का माहौल है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।