पटना में राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक, 1.5 लाख दाखिल-खारिज मामलों का हुआ निष्पादन!
जिलाधिकारी ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश, शिथिलता पर जताई नाराजगी!
पटना (बिहार): समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी पटना द्वारा राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि विगत एक वर्ष में जिले में दाखिल-खारिज से जुड़े लगभग 1.5 लाख आवेदनों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 75 दिन से अधिक समय से लंबित दाखिल-खारिज मामलों एवं 120 दिन से अधिक समय से लंबित परिमार्जन प्लस मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और आम नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने म्यूटेशन अपील वादों के निष्पादन में धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई और भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर एवं पटना सिटी से स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही, दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्य में तेजी लाएं और लंबित मामलों का जल्द निष्पादन सुनिश्चित करें।
प्रशासन की इस सक्रियता को देखते हुए आम जनता को उम्मीद है कि राजस्व मामलों के निपटारे में अब अधिक पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई देखने को मिलेगी।