छपरा में 25 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन!
Udyog Tech Ventures Pvt. Ltd. करेगी मशीन ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन!
सारण (बिहार): श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा 25 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर, प्रेम नगर (बाजार समिति के निकट, कजारिया टाइल्स के सामने) में आयोजित होगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि इस शिविर में Udyog Tech Ventures Pvt. Ltd. द्वारा Apprenticeship/ Machine Operator पद हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
पद की जानकारी:
पात्रता: 8वीं से 12वीं पास
आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
कार्यस्थल: बद्दी, सोलन (हिमाचल प्रदेश)
वेतन: मासिक ₹12,000 (योग्यता अनुसार)
सुविधाएं: नि:शुल्क ज्वाइनिंग, सब्सिडाइज्ड फूड, रहने की व्यवस्था
चयन प्रक्रिया: साक्षात्कार के माध्यम से
जिन अभ्यर्थियों की रुचि इस रोजगार शिविर में भाग लेने की है, उन्हें बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।
इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों का जिला नियोजनालय में पंजीकरण होना जरूरी है। पंजीकरण की प्रक्रिया अब ऑनलाइन है, जो भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा से भी इस संबंध में संपर्क कर सकते हैं।
यह शिविर युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने की दिशा में एक सार्थक पहल है।