सारण पुलिस कप्तान ने इशुआपुर, नगरा और गौरा थानों का किया औचक निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश!
सारण (बिहार): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी), सारण ने आज इशुआपुर, नगरा और गौरा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) और संबंधित पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान थाने के साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना व्यवस्था, लंबित कांडों की प्रगति और अपराध नियंत्रण से जुड़े उपायों की गहन समीक्षा की गई।
एसपी ने नागरिक केंद्रित पुलिसिंग (Citizen Centric Policing) को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए अपराध नियंत्रण पर भी सख्त कदम उठाने को कहा। थाना में उपलब्ध आवेदक पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रजिस्टर की भी गहन जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र में 08 गंभीर कांडों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा गौरा थाना में पंजी अपडेट नहीं पाए जाने पर तत्काल एसएचओ से जवाब तलब किया गया। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस कप्तान ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि किसी भी समस्या या गड़बड़ी की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।