एकमा स्टेशन रोड और पारसा बाजार में जाम से जूझ रहे लोग, भाजपा नेता ने अतिक्रमण हटाने की उठाई मांग!
भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने चेताया — जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन होगा
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): एकमा स्टेशन रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर अवैध अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। इस गंभीर समस्या को लेकर एकमा के भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान नगर पंचायत पदाधिकारियों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता देवी सहित कई पदाधिकारी प्रतिदिन इसी मार्ग से आवागमन करते हैं, बावजूद इसके सड़क से अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
ओम प्रकाश सिंह ने पारसा बाजार में भी यातायात जाम की विकराल समस्या का जिक्र किया और एकमा सीओ से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर बीडीसी सदस्य सुरेंद्र कुमार समेत दर्जनों स्थानीय लोग भी उनके साथ मौजूद रहे और प्रशासन से सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने तथा सुगम यातायात बहाल करने की मांग की।