सारण पुलिस का 24 घंटे में बड़ा एक्शन: 39 अभियुक्त गिरफ्तार, 29 वारंट व 1 कुर्की निष्पादित!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब के विरुद्ध सारण पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर विगत 24 घंटे में चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें अवैध शराब कारोबार, वारंटियों तथा अन्य आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी शामिल हैं।
अभियान के दौरान पुलिस ने 29 वारंट और 1 कुर्की का भी सफलतापूर्वक निष्पादन किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब सेवन के 14, शराब सेवन/बिक्री/परिवहन से जुड़े 8, हत्या के प्रयास में 1, दहेज हत्या में 2 तथा अन्य विभिन्न मामलों में 14 अभियुक्त शामिल रहे।
पुलिस द्वारा जिले भर में की गई सघन जांच और छापेमारी के दौरान 127 वाहनों से ₹3,01,000 का जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 157.28 लीटर देशी शराब, 18.06 लीटर विदेशी शराब, 2 अपहृत, 2 चोरी की कार, 1 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल फोन, खैनी का पैकेट, सिगरेट तथा अन्य नशीली सामग्री भी जब्त की गई।
सारण पुलिस ने दोहराया कि असामाजिक तत्वों, शराब कारोबारियों और अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।