दो समुदायों के बीच तनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण!
सारण (बिहार): इशुआपुर थाना क्षेत्र के इशुआपुर बाजार में बीते 26 अप्रैल को पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी और हाथापाई की घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी। इस दौरान इशुआपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश भी की गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए इशुआपुर थाना कांड संख्या 85/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। घटनास्थल से करीब 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसरख तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि किसी भी हाल में शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और विश्वास दिलाया कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाह या भ्रामक खबरों से बचें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत स्थानीय पुलिस या जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें।