चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल निरीक्षण, तेज कार्रवाई के निर्देश
///जगत दर्शन न्यूज
छपरा (सारण), 28 अप्रैल 2025:
सोनपुर और पहलेजा थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चैन छिनतई की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने सोमवार को घटनास्थलों का निरीक्षण किया। 27 अप्रैल को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दो अलग-अलग व्यक्तियों से सोने की चेन छीन ली थी। पीड़ितों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना में कांड संख्या 399/25 तथा पहलेजा थाना में कांड संख्या 45/25 दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 309(4)/111(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने घटनाओं के त्वरित उद्भेदन और आगे की कार्रवाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस मामले में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।