स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सिवान जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल का गुरुवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और कार्य की गति पर संतोष जताया।
मंत्री ने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि जिलेवासियों को शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शुरू होने से सिवान सहित आसपास के जिलों के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे।