तिरंगे में लिपटा शहीद सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा गांव, परिजनों में मचा कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के नंदपुर गांव में तिरंगे में लिपटा सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं परिजनों में चीख पुकार मच गई। जिनका अंतिम संस्कार माँझी के शमशान घाट पर शनिवार को किया गया एवं अंतिम सलामी दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक नंदपुर निवासी दुलारचंद राम का पुत्र विजय राम बतौर सीआरपीएफ के जवान दिल्ली में कार्यरत थे। जहां उनकी तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं शव पहुंचने के बाद भारत मां की जय का नारे से पूरा गांव गूंज उठा। पूरे सम्मान के साथ उनके शव को पैतृक स्थान लाया गया। जहां से गगन भेदी नारों के साथ माँझी शमशान घाट पर पहुंचकर अंतिम सलामी के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। शवयात्रा में सीआरपीएफ के जवानों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि भी मौजूद थे।