रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर माँझी पुलिस प्रशासन ने शनिवार को नगर पँचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार एवम बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर चैनपुर,सुघर छपरा,शनिचरा बाजार,कुँअर टोली,गढ़ बाजार,मियां पट्टी होते हुए ताजपुर,मुबारकपुर तथा कटोखर आदि स्थलों तक होते हुए रवाना हुआ। सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में एएसआई प्रवीण कुमार,मिथिलेश कुमार सिंह,जितेंद्र गुप्ता,रामजी यादव,अनिल कुमार,योगेंद्र भगत,रामसागर सिंह,उपेंद्र सिंह सहित सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।