छठ पूजा को लेकर राजस्व कर्मचारी ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण!
सारण (बिहार): छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में बुधवार की शाम राजस्व कर्मचारी राजा कुमार ने सिसवन प्रखंड के जई छपरा, गयासपुर, सिसवन, भागर सहित अनेक घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और व्रतियों की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर पुलिस बल की तैनाती, लाइटिंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें और छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने में सहायता करें।