कूड़े के बड़े डंप में लगी आग, स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने पाया काबू!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर मुबारकपुर पंचायत के वार्ड 2 में स्थित कूड़े के बड़े डंप में बुधवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग की ऊँची लपटें उठती देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, स्थानीय लोगों और प्रशासन की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही आग भड़की, लोग घबरा गए और तुरंत प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसके बाद मौके पर पहुँची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के कूड़ा डंपिंग स्थल को सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।