लॉन्ड्री की दुकान में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी चट्टी पर स्थित एक लॉन्ड्री की दुकान में कतिपय कारणों से आग लगने के कारण दुकान के अंदर स्त्री करने के लिए रखे गए लगभग पचास हजार के कपड़े जलकर राख हो गए।
इस संबंध में माँझी के गुर्दाहाँ खुर्द निवासी एवम लॉन्ड्री दुकानदार शहीद मियाँ ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें कपड़े के साथ साथ लकड़ी जल जाने से दुकान का कर्कट आदि भी टूट कर नष्ट हो गया। इस सम्बंध में उन्होंने माँझी थाना में एक आवेदन भी दिया है।