लूट कांड का सफल उद्भेदन, चार अपराधी हथियारों और लूटे सामान सहित गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत तरैया और नगर थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं का सफल उद्भेदन करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, तीन कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक स्कूटी, और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
यह कार्रवाई 4 अप्रैल 2025 को तरैया थाना की सूचना पर शुरू की गई थी, जिसमें पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी चोरी की योजना बना रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और चारों को मौके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. विकास कुमार (शहबाजपुर, थाना पानापुर)
2. आकाश कुमार (भोरेटा, थाना पानापुर)
3. उज्ज्वल कुमार (सितल पट्टी, थाना तरैया)
4. संदीप कुमार उर्फ नन्हे कुमार (बभनर, थाना बसंतपुर)
गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से कई संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें लूट, चोरी, अवैध हथियार और मोटरसाइकिल चोरी शामिल है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष तरैया, और अन्य कर्मी शामिल थे।