खाते से दो लाख रुपये उड़ाए, संजय जैन साइबर ठगी के शिकार!
/// जगत दर्शन न्यूज
मुंबई (महाराष्ट्र): डिजिटल युग में जहाँ एक ओर तकनीक जीवन को सरल बना रही है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुंबई निवासी संजय जैन के साथ, जिनके एचडीएफसी बैंक खाते से दो लाख रुपये बिना किसी अनुमति के निकाल लिए गए।
संजय जैन के अनुसार, यह घटना 30 मार्च 2025 (रविवार) को दोपहर 1:23 से 1:27 के बीच हुई। इस दौरान उनके खाते से राशि टेक इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन नामक खाते में स्थानांतरित की गई। जब इस लेन-देन की जानकारी उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिली, तो वह स्तब्ध रह गए।
उन्होंने तुरंत बैंक के उपभोक्ता सेवा केंद्र पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई और खाते को ब्लॉक करवाया। साथ ही, इस साइबर ठगी की रिपोर्ट नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी की गई है।
जैन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो कभी इस प्रतिष्ठान से कोई लेन-देन किया है और न ही किसी के साथ ओटीपी साझा किया। उनका मानना है कि उनके मोबाइल और बैंक खाते को हैक कर यह धोखाधड़ी की गई है।
संजय जैन ने कहा, “आज के समय में जब हर व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, ऐसे में दो लाख की ठगी मानसिक और आर्थिक रूप से बहुत बड़ा झटका है। अब बैंक और पुलिस के चक्कर काटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। मैं खुद को बेहद लाचार और ठगा महसूस कर रहा हूँ।”