जनसुनवाई के लिए सारण पुलिस ने चलाया विशेष अभियान — "सारण पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम का सफल आयोजन!
सारण (बिहार): 09 अप्रैल 2025: सारण पुलिस ने आम जन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए "सारण पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया। यह जनसुनवाई अभियान पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में जिले के सभी अनुमंडलों के थानों में बुधवार, 9 अप्रैल को प्रातः 11 बजे शुरू हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत एक-एक थाने में कैम्प लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान की दिशा में तत्परता से कार्यवाही की।
कार्यक्रम के तहत गरखा थाना, सोनपुर थाना, दाउदपुर थाना, मढ़ौरा थाना, रिविलगंज थाना एवं मकेर थाना सहित कुल छह थानों में जनसुनवाई आयोजित हुई। इस दौरान लोगों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी विभिन्न शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष पर आवश्यकतानुसार नियमानुसार कार्यवाही जारी है।
कार्यक्रम की तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लोगों की बात सुनी और संवाद के माध्यम से समाधान की दिशा में प्रयास किया।