सारण पुलिस अधीक्षक ने डोरीगंज थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश!
सारण (बिहार) 09 अप्रैल 2025: पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा आज डोरीगंज थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुँफ़स्सिल अंचल एवं थाना प्रभारी के साथ पुलिसकर्मी, पदाधिकारी व चौकीदार उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने citizen-centric policing के साथ अपराध नियंत्रण पर ज़ोर दिया। थाने के अभिलेखों की जांच, पंजीयों का रखरखाव, लंबित मामलों की समीक्षा, कार्यालय की स्वच्छता एवं परिसर की सफाई जैसी बिंदुओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
महिला हेल्प डेस्क और महिला पुलिसकर्मियों पर विशेष ध्यान:
डोरीगंज थाने की महिला हेल्प डेस्क पर प्रतिनियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिलाओं से शालीनता एवं सहानुभूति के साथ व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। उनकी समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ चौकीदार को सम्मान:
डोरीगंज थाने के चौकीदार रामायन मांझी को 10/12 मदन पंडित की प्रदत्त ₹1000 की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान उन्हें बेहतर सूचना संकलन और कार्य निष्पादन के लिए दिया गया।
अन्य दिशा-निर्देश:
पुलिस अधीक्षक ने डोरीगंज थाना क्षेत्र के कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों में त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा। साथ ही प्रत्येक पुलिसकर्मी को आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने की हिदायत दी।