महादलित टोलों में लगेगा विशेष विकास शिविर, 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर तेनुआ पंचायत से होगी शुरुआत!
सारण (बिहार)09 अप्रैल 2025: जिला प्रशासन सारण द्वारा महादलित टोलों में विकास योजनाओं के अध्ययन एवं लोगों की आकांक्षाओं को जानने हेतु विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह पहल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अधीन महादलित विकास मिशन के तहत की जा रही है।
इस अभियान का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को सदर छपरा प्रखंड के तेनुआ पंचायत स्थित महतो मुसहरी महादलित टोला से होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमन समीर की उपस्थिति में पहला विशेष विकास शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्रत्येक टोले के लिए अलग-अलग शिविर:
प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जिले के सभी महादलित टोलों में क्रमवार शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक टोले के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही, संबंधित विभागों के प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
पूर्व तैयारी पर विशेष जोर:
शिविर की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पूर्व से ही जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। माइक्रोप्लान के तहत इसे क्रियान्वित किया जाएगा तथा जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अनुश्रवण किया जाएगा।
समस्याओं का समाधान शिविर से पहले:
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि संबंधित विभागों के कर्मी शिविर की तिथि से पूर्व ही टोलों में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अध्ययन करेंगे तथा समस्याओं को सूचीबद्ध करेंगे। त्वरित समाधान योग्य मामलों का निपटारा शिविर से पूर्व ही कर लिया जाएगा। राशन कार्ड, पेंशन, आवास, शौचालय, पर्चा, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित मामलों का निष्पादन शिविर में किया जाएगा।
लक्ष्य - अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ:
प्रशासन का लक्ष्य है कि इन शिविरों के माध्यम से महादलित समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। साथ ही उनकी समस्याओं को समझ कर नीतिगत बदलाव की दिशा में भी ठोस प्रयास किए जा सकें।