सिसवन थाना पुलिस की कार्रवाई: शराब पीने और रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार, शराब भी बरामद!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर शराब से जुड़े मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई में टरेनवां माधोपुर गांव निवासी रणजीत सिंह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया और उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई भागर गांव में की गई, जहां से गुलाल महतो और रामासरे बिन नामक दो व्यक्तियों को देसी महुआ तथा बंटी-बबली ब्रांड की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब की बरामदगी की पुष्टि की है। दोनों आरोपियों को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सिसवन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।