नामांकन पखवाड़ा को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय करोम में निकली प्रभात फेरी!
सिवान (बिहार): दरौली प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय करोम में मंगलवार को नामांकन पखवाड़ा के तहत जागरूकता के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार दीक्षित, सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए, जिनमें एक प्रमुख नारा था – "जन्म दिया तो शिक्षा दो, आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे"। इन नारों के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उन्हें शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। यह कार्यक्रम नामांकन अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ना और शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।