धूमधाम से मनाई गई डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134वीं जयंती!
नागपुर (महाराष्ट्र): ग्रामीण अंचल बेसा में मंगलवार को भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं के समक्ष मोमबत्ती जलाकर और माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। वक्ताओं के प्रेरणादायक भाषणों के साथ-साथ छोटे बच्चों ने भी मंच संभाला। बच्चों में अश्विनी निराले, शाक्य निगराले और अग्रेजा कोरवते के ओजस्वी भाषणों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ. कविता परिहार ने इन बच्चों को पुरस्कृत कर उनके उत्साह को सराहा।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन गायत्री गाणार ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सीमा मेंढे, दीपाली गाणार, प्रीति ताकसाडे, माया माटे, माला गोडबोले, रंजना खड़से, मेघा कोरवते, स्वाती बहादुरे, आशा मंडावी, रामटेके ताई, नम्रता बेलेकर, शेडे दादा, तुकाराम मून सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूरे कार्यक्रम के दौरान "डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विजयी असो" जैसे नारे गूंजते रहे। भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही और कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन पर सीमा मेंढे ने सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।