क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में माँझी ने गुर्दाहा को हराया!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पँचायत क्षेत्र के हरनारायण छपरा क्रिकेट के मैदान में यादव क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच माँझी बनाम गुर्दाहा के बीच खेला गया। फाइनल मैच का विधिवत उदघाटन माँझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक खेल बन गया है। खेल में मेहनत और लगन हो तो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की ललक होनी चाहिए। मैच में गुर्दाहा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 64 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। जवाबी पारी खेलने उतरी माँझी की टीम ने 9 ओवर में 65 रन बना कर अपना लक्षय पूरा कर लिया। इस तरह माँझी की टीम को विजयी घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार माँझी टीम के बुलेट को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज में रेंजर साईकिल और मैन ऑफ द मैच में स्टैंड फैन से विजेता को पुरस्कृत किया गया। विजेता एवम उपविजेता टीम को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार राय उर्फ बिटटू राय द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया। वही विजेता टीम को 5000 नकद राशि से भी पुरस्कृत किया गया।
मौके पर कृष्णा यादव, मन्नु यादव, बिक्की यादव, नन्दू यादव, निरंजन यादव, नीतीश ओझा, नागेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आदि मौजूद थे। मैच का कमेंट्री संजय कुमार यादव ने किया।