"करिंगा मकबरा" सुरक्षित पुरातात्विक स्थल के रूप में घोषित!
जिलाधिकारी द्वारा दी गई अनापत्ति के उपरांत अधिसूचना जारी!
सारण (बिहार): बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग अंतर्गत पुरातत्व निदेशालय द्वारा सारण जिले स्थित "करिंगा मकबरा" को सुरक्षित पुरातात्विक स्थल के रूप में घोषित कर दिया गया है। यह घोषणा "बिहार प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल, अवशेष तथा कलानिधि अधिनियम, 1976" के तहत की गई है।
पुरातत्व निदेशालय द्वारा इस ऐतिहासिक स्मारक को सुरक्षित घोषित करने हेतु प्रस्ताव पूर्व में अधिसूचित किया गया था, जिसके तहत आमजन से आपत्ति या सुझाव आमंत्रित किए गए थे। सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा अप्रैल माह में इस संबंध में अनापत्ति प्रदान की गई थी।
जिलाधिकारी की सहमति मिलने के उपरांत, 16 अप्रैल को पुरातत्व निदेशालय द्वारा अधिसूचना जारी कर "करिंगा मकबरा" को संरक्षित स्मारक का दर्जा प्रदान किया गया। यह निर्णय न केवल इस ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।