मुख्यमंत्री ने किया "महिला संवाद" कार्यक्रम का शुभारंभ, सारण में 2116 स्थलों पर होगा आयोजन!
सारण (बिहार): ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जीविका के माध्यम से पूरे बिहार में "महिला संवाद" कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो गई। इस राज्यव्यापी पहल का शुभारंभ पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त तथा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए।
इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के तहत चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुँचाना और उनकी स्थानीय समस्याओं तथा आकांक्षाओं को पहचान कर प्राथमिकता देना है। संवाद के दौरान प्राप्त सुझावों और समस्याओं का समाधान विभिन्न स्तरों पर त्वरित रूप से किया जाएगा। साथ ही, इन संवादों के माध्यम से प्राप्त फीडबैक को नीति निर्माण में समाहित कर, योजनाओं को और प्रभावी बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।
सारण जिले में इस अभियान के लिए 18 "महिला संवाद रथ" को रवाना किया गया है, जो अगले दो महीनों में जिले के 2116 निर्धारित स्थलों पर जाकर कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इस पहल को जीविका के सक्रिय सहयोग से संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत सारण के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से महिला संवाद रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त, डीपीएम जीविका और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।