राम जन्मोत्सव के अवसर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर के नव निर्माण हेतु विशेष पूजन सम्पन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के महमदपुर में राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में मन्दिर के नव निर्माण हेतु प्रथम पूजन किया गया। जिसका संचालन आचार्य अनूप मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार एवं वैदिक रीतियों के साथ किया गया जिसका मुख्य यजमान विनय कुमार दूबे रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद शोभा यात्रा भी निकाली गई तथा आस पास के सभी मंदिरों का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुदामा तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय, सरपंच बिगन सिंह, राज कुमार दुबे, पश्चिम पट्टी मठाधीश शिवजी पांडेय, पूरब पट्टी मठाधीश श्री रमेश दास, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हसनैन अंसारी,सुरेश तिवारी, शामू ओझा, संजय तिवारी, प्रकाश तिवारी, बृज बिहारी गुप्ता, दीनदयाल उपाध्याय,अशोक तिवारी, प्रभुनाथ उपाध्याय, रामजी प्रसाद तथा राजेश्वर तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजदू थे।