रामनवमी के अवसर पर निकली भब्य, आकर्षक व विशाल शोभायात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: रविवार को राम नवमी के पावन अवसर पर माँझी के प्रसिद्ध राम घाट से भब्य आकर्षक व विशाल शोभायात्रा निकाली गई। रामभक्त अंकित कुमार राणा के संयोजकत्व में निकली गई शोभायात्रा में सैकड़ों उत्साही युवकों की टोली डीजे व बैंड बाजा की धुन पर जय श्री राम का नारा लगाकर थिरक रही थी। रथ पर सवार भगवान श्रीराम की प्रतीकात्मक प्रतिमा तथा राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान की शक्ल में सवार कलाकार आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे।
शोभायात्रा के मद्देनजर समूचा माँझी भगवा रंग के झंडों से पटा पड़ा था तथा जुलूस में शामिल युवक भगवा झण्डा एवम तिरँगा झंडा लहरा रहे थे।शोभायात्रा रामघाट से निकलकर माँझी चट्टी,बलिया मोड़ तथा फिर थाना बाजार,मियाँ पट्टी मोड़ होते हुए फतेहपुर पहुँची। इससे पहले रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में शामिल युवकों के लिए माँझी चट्टी, बलियमोड, धनी छपरा, थाना बाजार तथा मेंहदीगंज आदि स्थानों पर शर्बत व लड्डू आदि की ब्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में भाजपा नेता मकेश्वर सिंह, हरिमोहन उर्फ गुड्डू सिंह,प्रो शिवाजी सिंह, नगर पँचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, धर्मेन्द्र सिंह समाज, उमाशंकर ओझा रंजन शर्मा, लोजपा नेता दीपक सिंह, मनोज प्रसाद,प्यारे अंगद, निशांत सिंह तथा नागेन्द्र ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कई अन्य लोग मौजूद थे। उधर शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु माँझी के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई थी तथा पुलिस पदाधिकारी लगातार गश्त कर रहे थे।