“लोकसभा से, विधानसभा से... अब आएगी आवाज़ बालसभा से!” – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर साखे खास पंचायत में बालसभा का आयोजन!
गोपालगंज (बिहार): राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उचकागांव प्रखंड की साखे खास पंचायत में गुरुवार को एक विशेष बालसभा का आयोजन किया गया। पंचायत की मुखिया श्रीमती आरती देवी की पहल पर यह आयोजन उच्च विद्यालय साखे खास के प्रांगण में संपन्न हुआ। बालसभा में छात्र-छात्राएं, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियां और शिक्षकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बालहित के मुद्दों पर बच्चों की खुलकर अभिव्यक्ति:
बालसभा का उद्देश्य पंचायत को बाल हितैषी बनाना और विद्यालयों में बाल अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करना था। बच्चों ने बेझिझक अपने विचार और समस्याएं पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष रखीं।
प्रमुख मांगों में शामिल थीं:
विद्यालय में प्रयोगशाला की कमी
खेल-कूद सामग्री का अभाव
संस्कृत शिक्षक की नियुक्ति
पुस्तकालय और खेल मैदान की आवश्यकता
28 अप्रैल को पौधारोपण का संकल्प:
सभा में उपस्थित बच्चों ने 28 अप्रैल 2025 को विद्यालय परिसर एवं आसपास पौधारोपण करने का संकल्प लिया। इस निर्णय की सराहना प्रधानाध्यापक मोहम्मद मंसुर आलम एवं अन्य शिक्षकों ने की और बच्चों को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
सामाजिक बदलाव की दिशा में शपथ:
बालसभा के अंत में बच्चों ने मिलकर शपथ ली कि वे अपनी पंचायत को शिक्षित पंचायत बनाएंगे, 18 वर्ष से कम आयु की लड़कियों की शादी नहीं होने देंगे और सभी लड़कियों को उच्च माध्यमिक शिक्षा तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।
350 बच्चों की भागीदारी, समाज को बदलने की प्रेरणा:
इस कार्यक्रम में पाँच विद्यालयों के लगभग 350 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए।
पिरामल फाउंडेशन के समृद्धि प्रोजेक्ट के प्रोग्राम लीडर श्री नितेश कुमार तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए पंचायत विकास में बाल सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "अगर बच्चों को बोलने का मंच दिया जाए, तो वे भी सामाजिक बदलाव के सशक्त सूत्रधार बन सकते हैं।"