पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत छपरा नगर निगम के 184 लाभुकों को मिला नया घर, 683 लाभुकों को मिली पहली किश्त की राशि!
सारण (बिहार): प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत छपरा नगर निगम अंतर्गत आज 184 लाभुकों को उनके नव-निर्मित घरों में गृह प्रवेश कराया गया। इन लाभुकों ने अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 के बीच अपने आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया था।
नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडे द्वारा इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभुकों को घर की चाभी की प्रतिकृति भी सौंपी गई। योजना के तहत लाभुकों को कुल 2.5 लाख रुपये तीन किश्तों में प्रदान किए जाते हैं – पहली और दूसरी किश्त में एक-एक लाख रुपये, तथा तीसरी किश्त में 50 हजार रुपये की राशि घर निर्माण की प्रगति के अनुसार दी जाती है।
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत आज माननीय प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल माध्यम से 683 लाभुकों को प्रथम किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपये की राशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की गई। इन लाभुकों को आगे निर्माण की प्रगति के अनुसार शेष किश्तों की राशि प्रदान की जाएगी।
उद्देश्य और प्रभाव:
यह योजना शहरों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। छपरा नगर निगम में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से सैकड़ों परिवारों को सम्मानजनक आवास की सुविधा मिल रही है।