प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सारण में 39 लाभुकों का चयन!
डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक!
सारण (बिहार): प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत सारण जिले में लाभुकों के चयन की प्रक्रिया को लेकर आज समाहरणालय में जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के विभिन्न अवयवों के तहत ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर लाभुकों का चयन किया गया।
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि विगत दो माह के भीतर कुल 50 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए थे, जिनमें से 39 आवेदन पूर्ण और योग्य पाए गए, जबकि 11 आवेदन अपूर्ण रहने के कारण अस्वीकृत कर दिए गए। समिति ने विस्तृत जांच के उपरांत 39 योग्य आवेदकों का चयन किया।
उपस्थित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि:
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन छपरा, मत्स्य कृषक प्रतिनिधि, तथा जिला अग्रणी प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
उद्देश्य:
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उद्देश्य मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देना, मत्स्य पालन से जुड़े कृषकों की आय में वृद्धि करना एवं मत्स्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना है।