गृह रक्षकों के 690 पदों पर होगा नामांकन, 5 मई से शुरू होगी फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया!
सारण (बिहार): सारण जिला में गृह रक्षकों के रिक्त 690 पदों पर नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है। इन पदों पर 5 मई से जयप्रकाश विश्वविद्यालय मैदान, छपरा में शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Test) प्रारंभ होगा। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में इस प्रक्रिया की पारदर्शिता और स्वच्छता सुनिश्चित करने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।
690 पदों के लिए आए 35 हजार आवेदन
महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार द्वारा प्राप्त रिक्तियों की संख्या कुल 690 है, जिनमें विभिन्न आरक्षण कोटियों के तहत पद आवंटित किए गए हैं:
सामान्य वर्ग: 276
अनुसूचित जाति: 110
अनुसूचित जनजाति: 7
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 124
पिछड़ा वर्ग: 83
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं: 21
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 69
इन सभी कोटियों में संबंधित वर्ग की महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
टेक्नोलॉजी से लैस होगी चयन प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल और पारदर्शी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षण में निम्न आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा:
UHF RFID तकनीक से रेस की टाइमिंग की रिकॉर्डिंग
RFID जैकेट सभी अभ्यर्थियों को पहनाई जाएगी
बायोमैट्रिक सत्यापन एवं फोटो कैप्चर
सीसीटीवी निगरानी
डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन से हाइट और चेस्ट माप
लेजर आधारित डिजिटल लॉन्ग जंप और शॉट पुट माप प्रणाली
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी मापदंड बिना मानवीय हस्तक्षेप के डिजिटल माध्यम से सुनिश्चित हों, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहे।
व्यवस्थाओं के लिए गठित की गई समितियाँ
शारीरिक परीक्षण स्थल पर समुचित प्रबंधन हेतु अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसमें जिला खेल पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता (पथ, भवन व पीएचईडी) शामिल हैं।
चिकित्सीय सहायता, सीसीटीवी निगरानी, बायोमेट्रिक जांच आदि के लिए शारीरिक जांच कोषांग बनाया गया है।
विधि-व्यवस्था प्रबंधन अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के जिम्मे रहेगा।
उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, जिला खेल पदाधिकारी, भवन व पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सहित एजेंसी प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी शामिल हुए।