एससी/एसटी एक्ट के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए!
सारण (बिहार): एकमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहला मामला भुईली गांव निवासी बलवंत सिंह के पुत्र कालिचरण सिंह उर्फ प्रदीप कुमार सिंह का है, जिसे पुलिस ने मंगलवार को एकमा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। वह एससी/एसटी एक्ट के एक मामले में नामजद अभियुक्त था। गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
दूसरे मामले में एकमा के फूंचटी खुर्द गांव निवासी देवेंद्र राय को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। वह पूर्व में हुए एक मारपीट कांड में नामजद अभियुक्त था। एकमा थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती का संदेश गया है।