तीन पीढ़ियों की पीड़ा पहुंची तेजस्वी तक, जल्द समाधान का दिया आश्वासन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार प्रदेश राजद के वरीय नेता संजीव यादव के अनुरोध पर प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने माँझी प्रखंड अंतर्गत कौरुधौरु पँचायत के सैदपुरा गाँव के आवागमन की अन्तहीन व लाइलाज समस्या पर संज्ञान लेकर इसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।
दरअसल मंगलवार को राजद नेता संजीव यादव बलिया से पटना की सफर ट्रेन से कर रहे थे और ट्रेन माँझी स्टेशन पर रुकी थी इसी दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों से खुद बात की तथा समस्या की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने मौजूद लोगों की तेजस्वी यादव से भी फोन पर बात कराई। तेजस्वी यादव ने मुस्लिम बहुल सैदपुरा के ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को बेहद गम्भीर मामला बताते हुए इसके निराकरण की त्वरित पहल भी शुरू कर दी है। श्री यादव ने बुधवार को ही माँझी प्रखण्ड राजद अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा को खुद फोन करके उक्त गाँव में समस्या की जाँच के लिए सैदपुरा भेज दिया।
बुधवार की शाम सैदपुरा पहुँचे राजद अध्यक्ष की मौजूदगी में अन्य ग्रामीणों के अलावा गाँव के बुजुर्ग जलील हसन से तेजस्वी ने फोन पर बात की तथा आवागमन के मामले में आ रही तकनीकी अड़चनों की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री को बताया कि नए माँझी रेलवे स्टेशन से सटे पुरब सैदपुरा गाँव की लगभग पाँच सौ की आबादी के लिए सड़क को कौन कहे पगडंडी तक मयस्सर नहीँ। गाँव के अन्य लोगों के अलावा बीमार मरीज,पशु आदि तक को प्लेटफार्म पर बने फुट ओवरब्रिज से होकर ही मुख्य सड़क तक आना जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि रेल लाइन के पूर्वी किनारे से होकर समीप के मझनपुरा रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क निर्माण की एकमात्र सम्भावना बची हैं। लेकिन वहाँ तक सड़क निर्माण में दूसरे गाँव के कई लोगों की जमीन आड़े आ रही हैं। इसी वजह से पँचायत के माध्यम से उक्त गाँव के लिए ईंटकरण अथवा पक्कीकरण नही हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से गाँव की तीन पीढ़ी के लोग रेल लाइन पार करके ही अनवरत आने जाने को मजबूर हो रहे हैं।