कटिहार सदर अस्पताल में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के नाम पर पैसे की मांग, विद्यार्थियों में रोष!
ब्यूरो रिपोर्ट - रूपेश मिश्रा
कटिहार (बिहार): कटिहार सदर अस्पताल में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने आए छात्रों से अवैध रूप से पैसे की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुछ छात्र-छात्राएं अस्पताल में मेडिकल शाइन कराने पहुँचे थे, जहाँ उनसे सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर (शाइन) के नाम पर पैसों की मांग की गई।
एक छात्रा, जिसे जल्द ही अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना था, समय की कमी के चलते परेशान होकर अस्पताल के कई चक्कर लगाती रही। उसी के साथ यूपी से आए दो छात्र भी इसी समस्या से जूझते नज़र आए। उनका कहना था कि जहाँ भी वे सर्टिफिकेट शाइन कराने जाते, वहाँ पैसों की मांग की जाती थी।
स्थिति से परेशान होकर छात्रों ने विद्यार्थी संघ के नेताओं को संपर्क किया। सूचना मिलते ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, नगर मंत्री राजा यादव, नगर सह मंत्री रवि सिंह, मोनू यादव, अमित गुप्ता, विशाल सिंह, पीयूष कुमार, रोहन प्रसाद, सत्यम कुमार और जय कुमार मौके पर पहुँचे।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन और नगर विधायक को संज्ञान में लेना चाहिए ताकि छात्रों का शोषण रोका जा सके।